मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव सहित छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेताओं का कल दिल्ली में होगी बैठक

Must Read

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव सहित छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेताओं का कल दिल्ली में होगी बैठक

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव सहित छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेताओं के कल दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात कर चुनावी तैयारियों पर चर्चा करने की उम्मीद है। मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ के भी कल दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष खड़गे से मुलाकात करने की उम्मीद है।

छत्तीसगढ़ में होने वाला विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही समय बचा हुआ है। ऐसे में कांग्रेस और भाजपा चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं। इसी बीच अहम खबर सामने आ रही है की प्रदेश कांग्रेस की कल दिल्ली में बड़ी बैठक होने वाली है। जिसके लिए आज शाम सीएम भूपेश बघेल दिल्ली के लिए रवाना होंगे। कांग्रेस के राष्ट्रिय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में यह बैठक होगी।

मिली जानकारी के अनुसार, इस बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा भी मौजूद रहेगी। वहीं कांग्रेस की इस बैठक में CM भूपेश बघेल, PCC चीफ मोहन मरकाम, मंत्री TS सिंहदेव, मंत्री ताम्रध्वज साहू और विस अध्यक्ष चरणदास महंत समेत प्रदेश कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे। इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समान नागरिक संहिता पर दो टूक बयान देते हुए कहा कि सियासी फायदे के लिए विपक्ष यूसीसी का इस्तेमाल कर रहा है। वोट बैंक की भूखी पार्टियां समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लेकर मुसलमानों में भ्रम फैला रही हैं।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This