Chhattisgarh closed: छत्तीसगढ़ बंद ! शहर के कई संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात, स्कूलों ने छुट्टी घोषित

Must Read

Chhattisgarh closed! Additional security forces deployed in many sensitive areas of the city, schools declare holiday

Chhattisgarh closed: रायपुर। विहिप और बजरंग दल के छतीसगढ़ बंद के तहत राजधानी में सामान्य स्थिति बनाए रखने अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात है। शहर के कई संवेदनशील इलाकों में सुबह से ही अतिरिक्त सुरक्षा बल बीती रात से ही तैनात किया गया है।

सब्जी मार्केट समेत अति आवश्यक वस्तुओ की दुकानें बंद करवाने निकले विहिप, भाजपा कार्यकर्ताओं से पुलिस की झड़प की सूचना है। एहतियातन राजधानी के कई स्कूलों ने आज छुट्टी घोषित कर दी है। स्कूल पहुंचने के बाद कई स्कूलों में छुट्टी देकर बच्चों और स्टाफ को घर भेज दिया गया है। बंद कराने निकले कार्यकर्ताओं ने भाटागांव स्थित नया बस स्टैंड पर बसों के कांच तोड़ दिए।

वही इस मामले में साहू समाज भी समर्थन कर रहा है। क्योंकि बेमेतरा की हिंसक घटना में जिस युवक को मारा गया। वो साहू समाज से ताल्लुक रखता था। सुबह 5 बजे से ही प्रदेश के हर जिले में प्रदर्शनकारी बाजार बंद करवाने के लिए निकल गए हैं। कहीं किसी नागरिक को परेशानी होगी तो स्थानीय थाना प्रभारी से या जिला कंट्रोल रूम (9479191099) से संपर्क किया जा सकता है।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This