Saturday, March 15, 2025

छत्तीसगढ़ के मुखिया विष्णुदेव का दूसरी बार पखांजूर दौरा…

Must Read

संवाददाता धीरज मेहरा जगदलपुर:छत्तीसगढ़ कांकेर जिले के पखांजूर में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी का परालकोट पखांजूर में 11 दिसंबर बुधवार को एक दिवसीय कार्यक्रम पखांजूर के सुभाष चंद्रा बोस स्टेडियम में रखा गया है जो कि पखांजूर वासियों को करोड़ो का सौगात मिलने वाला है, मुख्यमंत्री जी के आगमन से पहले सुरक्षा की विशेष ध्यान रखा जा रहा है, तथा कुछ दिनों से मौसम खराब चल रहा हैं जिसका विशेष ध्यान रखते हुए डोम भी लगाया जा रहा है, जो कि आज कांकेर कलेक्टर निलेश कुमार जी का सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम का मॉनिटरिंग भी किया गया है, आप को बता दूं कि पिछले वर्ष भाजपा नेता अशिम राय जी को गोली मारकर हत्या कर दिया था भाजपा नेता अशिम राय जी का पखांजूर पुराना बाजार टैक्सी स्टैंड को अशिम राय बस स्टैंड बनाया जाएगा और अशिम राय जी का मूर्ति भी स्थापित कर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी द्वारा अनवारण किया जाएगा।

Latest News

कुत्तों के हमले का शिकार हुआ हिरण, ग्रामीणों ने बचाया, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

कोरबा। जिले के उरगा क्षेत्र अंतर्गत कनकी सरहियानार गांव में एक घायल हिरण मिलने से हड़कंप मच गया। जानकारी...

More Articles Like This