Thursday, December 4, 2025

Chhattisgarh chakka jam : तेज रफ्तार ट्रक बना मौत का कारण, परिवार ने सड़क जाम कर जताया गुस्सा

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Chhattisgarh chakka jam : जांजगीर-चांपा, छत्तीसगढ़: अकलतरा थाना क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे के बाद शुक्रवार को क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई। तेज रफ्तार ट्रक की ठोकर से गंभीर रूप से घायल हुए युवक निकेश टंडन (22 वर्ष) की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने सड़क पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया और ट्रैफिक पूरी तरह ठप हो गया।

Drunken Riot : बिलासपुर में नशे में धुत युवकों का ड्रामा, मुख्य मार्ग पर भारी जाम लगा

तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर में युवक की मौत, CCTV फुटेज वायरल

घटना का CCTV फुटेज सामने आया है जिसमें ट्रक की रफ्तार इतनी तेज दिखाई दे रही है कि टक्कर के बाद युवक बुरी तरह घायल हो गया। फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे लोगों में आक्रोश और बढ़ गया है।

परिजनों का आक्रोश: 20 लाख मुआवजा और इलाके में नो-एंट्री की मांग

निकेश टंडन की मौत के बाद परिजनों ने मुख्य मार्ग पर शव रखकर कई घंटे तक प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रशासन से तीन प्रमुख मांगें उठाईं—

  1. 20 लाख रुपये का मुआवजा

  2. ट्रक चालक की तत्काल गिरफ्तारी

  3. हादसों को रोकने के लिए अकलतरा क्षेत्र में नो-एंट्री लागू की जाए

परिजनों का कहना है कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार भारी वाहनों के कारण लगातार दुर्घटनाएँ हो रही हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

पुलिस-प्रशासन ने समझाइश में लगाई ताकत

चक्का जाम के कारण घंटों तक लंबा जाम लगा रहा। मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुँचे और परिजनों व आंदोलनकारियों से बातचीत की। अधिकारियों ने दोषी ट्रक चालक की तलाश और दुर्घटना की जांच तेज करने का आश्वासन दिया।

स्थानीय लोगों में भी रोष, सुरक्षा इंतज़ामों की मांग

स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर भारी वाहनों का अत्यधिक दबाव है और यातायात नियमों का पालन नहीं होता। क्षेत्रवासियों ने सड़क सुरक्षा उपायों, स्पीड ब्रेकर और ट्रैफिक निगरानी को बढ़ाने की मांग की है।

स्थिति अब नियंत्रण में

अधिकारीयों की समझाइश के बाद कुछ देर में जाम हटाया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। फिलहाल क्षेत्र में पुलिस बल तैनात है ताकि स्थिति शांत रहे।

Latest News

सक्ती: देवरमाल में अवैध शराब कारोबार पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, महिला पंच गिरफ्तार

सक्ती। जिले में अवैध शराब पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग ने...

More Articles Like This