छत्तीसगढ़ विधानसभा 2023 – कोरबा के चारो विधानसभा में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना लड़ेगी चुनाव….

Must Read

छत्तीसगढ़ विधानसभा 2023 – कोरबा के चारो विधानसभा में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना लड़ेगी चुनाव….

कोरबा – जिले के चारो विधानसभा मे छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना ऊतारेगी छत्तीसगढ़िया वादी प्रत्याशी जो छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ी अऊ छत्तीसगढिया बर काम करेगा।‌ कोरबा में 26 सितंबर दिन मंगलवार को छत्तीसगढ़िया क्रान्ति कोरबा चुनाव प्रभारी हिमांशु साहू ,सूरज पटेल का आगमन हुआ है जिसमें घंटाघर सियान सदन में चुनाव प्रभारियों का स्वागत अभिनंदन कोरबा जिला के जिला और खड़ प्रभारियों द्वारा किया गया है।

बैठक में चुनाव से संबंधित सभी बातों को किया गया जिसमें जिला के सभी छत्तीसगढ़ियों को किस तरह एक जगह लाया जा सके जिसमें हमें छत्तीसगढ़िया लोगों के हितों में कैसे काम हो इस पर गहन मनन चिंतन कर किया गाया। चुनाव प्रभारी हिमाशु साहू दावरा बताया गया की जिला प्रथम चरण मे कटघोरा विधानसभा, पाली तनाखार विधानसभा मे होगा सघन बैठक और चर्चा।

दूसरे चरण में कोरबा विधानसभा और रामपुर विधानसभा में बैठक लेंगे। चुनाव प्रभारी ने कहा जो छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना के प्रत्याशी बनना चाहते है अपना आवेदन और बायोडाटा जमा कर सकते हैं जिस पर अतिंम विचार प्रदेश कोर कमेटी को भेजा जायेगा।

अतुल दास महंत जिलाध्यक्ष ने सभी खंड पदाधिकारी व जिला पदाधिकारी को चुनाव प्रभारी के सहयोग के लिये दिशा निर्देश दिया और कल सुबह से विधानसभा का दौरा आरम्भ होगा। सभी सदस्य व कोरबा वासी को बैठक मे शामिल होने की अपील की।

प्रदेश मंत्री दीलिप मिरी ने भी अपना विचार रखा जिसमे सभी पदाधिकारी व सेनानी को बताया की छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना विगत 8 वर्षों से जो काम हमारे संगठन ने किया है वो छत्तीसगढ़िया समाज के हित मे हुआ है। लगातार छत्तीसगढ़िया समाज के हित मे काम होगा। पदाधिकारी और सेनानी ने अपना विचार रखा। सभी ने छत्तीसगढ़िया वादी विचार धारा के प्रत्याशी को विजय बनाने के लिये संकल्प लिया।

आज के बैठका मे छत्तीसगढ़िया महिला क्रांति सेना के पदाधिकारी विमला धुरव, जयंती प्रभा महंत, सुनिता, दीपका पदाधिकारी, दीदी, ओर सभी खंड के पदाधिकारी गमबीर दास, सुनील मानिकपुरी, ऐलेकस टोपो, विनोद सारथी, हेमत नामदेव, हरि चोहान, संजू, गोसवामी, राजेश शाहू, साहिल भारद्वाज, प्रतापसिह, राजेंद्रमिरी, लककी सोनी, विशवेश देवागन, उमा गोपाल, भरत पटेल, छोटेलाल, राहुल बंजारे, अजय केवट ओर भी सेनानी पदाधिकारी शामिल हुऐ।।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This