छत्तीसगढ़ – पदोन्नत शिक्षकों के पदस्थापना मामले में कार्रवाई जारी, क्या होगी FIR?

Must Read

छत्तीसगढ़ – पदोन्नत शिक्षकों के पदस्थापना मामले में कार्रवाई जारी, क्या होगी FIR?

छत्तीसगढ़ – राज्य में पदोन्नत शिक्षकों के पदस्थापन आदेश में संशोधन मामले में कुछ और अधिकारियों पर कार्यवाही की जाएगी, वहीं कुछ लोगों पर एफ आई आर कराने की भी तैयारी हो रही है। नियम विरुद्ध होने के बाद भी संशोधन आदेश को अब तक निरस्त नहीं किए जाने को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर और दुर्ग संभाग में शिक्षकों की काउंसिलिंग के जरिए पदस्थापना के बाद आदेश में मनमाने तरीके से पैसे लेकर संशोधन का मामला इन दिनों खूब चर्चा में है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शासन ने चारों संभाग की संयुक्त संचालकों के साथ ही अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। इस मामले में कुछ और अधिकारी शासन के निशाने पर हैं।

स्कूल शिक्षा मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि पैसे लेकर पदस्थापना आदेश में संशोधन की शिकायत आने पर आयुक्तों के माध्यम से जांच कराई गई और रिपोर्ट के आधार पर तत्काल जिम्मेदार आधिकारियों को सस्पेंड किया गया। इसके अलावा कुछ और अधिकारियों के खिलाफ भी सस्पेंड की कार्यवाही की जाएगी।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This