यूपी बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, छत्तीसगढ़ से छठ पूजा के लिए दौड़ेगी स्पेशल ट्रेन, देखें शेड्यूल

Must Read

Chhath Puja Special Train : Good news for passengers going to UP Bihar, special train will run from Chhattisgarh for Chhath Puja.

छत्तीसगढ़ से यूपी बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। छठ पूजा को लेकर दुर्ग से पटना तक स्पेशल ट्रेन दौड़ेगी। रेल विभाग की ओर से छठ पूजा के दौरान ट्रेन में होने वाली भीड़भाड़ के लिए यह सुविधा दी जा रही है। इस दौरान यात्रियों को अधिक से अधिक कन्फर्म बर्थ और सीट की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दुर्ग और पटना के मध्य एक फेरे के लिए छठ स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन व्हाया राउरकेला, रांची, गया के मार्ग से चलाई जा रही है। इन गाड़ियों में कुल 22 कोच उपलब्ध रहेंगी।

यह ट्रेन 08793 नंबर के साथ दुर्ग से दिनांक 15 नवंबर को दोपहर 14.45 बजे दुर्ग से प्रस्थान करेगी । इस ट्रेन का रायपुर आगमन 15: 40 बजे और प्रस्थान 15:45 बजे, भाटापारा आगमन 16:27 बजे एवं प्रस्थान 16:29 बजे, बिलासपुर आगमन 17:35 बजे एवं प्रस्थान 17:44 बजे, चाम्पा आगमन 18:23 बजे एवं प्रस्थान 18:25 बजे, रायगढ़ आगमन 19:18 बजे एवं प्रस्थान 19.20 बजे, झारसुगुड़ा आगमन 20.40 बजे एवं प्रस्थान 20.42 बजे तथा यह ट्रेन राउरकेला, हटिया, रांची, मुरी, बोकारो, चंद्रपुरा, गोमो, कोडरमा, गया, जहानाबाद स्टेशन होते हुए अगले दिन दिनांक 16/11/2023 (गुरुवार) को सुबह 09.30 बजे पटना पहुँचेगी ।

इसी प्रकार यह ट्रेन 08794 नंबर के साथ दिनांक 16/11/2023 (गुरुवार) को प्रातः 10.30 बजे पटना स्टेशन से दुर्ग के लिए प्रस्थान करेगी । यह ट्रेन जहानाबाद,  गया, कोडरमा, गोमो, चंद्रपुरा, बोकारो, मुरी, रांची, हटिया, राउरकेला स्टेशन होते हुए झारसुगुड़ा आगमन 00.58 बजे एवं प्रस्थान 00.10 बजे (17/11/2023), रायगढ़ आगमन 02.10 बजे एवं प्रस्थान 02.12 बजे, चाम्पा आगमन 03.23 बजे एवं प्रस्थान 03.25 बजे, बिलासपुर आगमन 04.35 बजे एवं प्रस्थान 04.45 बजे, भाटापारा आगमन 05.28 बजे एवं प्रस्थान 05.30 बजे, रायपुर आगमन 07.10 बजे एवं प्रस्थान 07.15 बजे एवं दिनांक 17/11/2023 (शुक्रवार) को दुर्ग स्टेशन पहुंचेगी ।

देखे समय सारणी

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This