Thursday, September 4, 2025

Chhaava Collection: 2025 की इन पांच फिल्मों को छावा ने चटाई धूल, 4 दिन में ही चौपट कर दिया कलेक्शन

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में फिलहाल एक ही मूवी अपना जलवा बिखेर रही है और वह कोई और नहीं बल्कि विक्की कौशल की बहुचर्चित मूवी छावा है। ओपनिंग डे पर शानदार शुरुआत हासिल करने वाली छावा ने रिलीज के 4 दिन में कमाई के मामले में धूम मचा दी है।  इस मामले में छावा ने इस साल रिलीज होने वाली 5 मूवीज को कोसों दूर पीछे छोड़ दिया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि छावा ने किन-किन फिल्मों के नेट कलेक्शन को चौपट कर डाला है।

छावा ने इन 5 मूवीज को छोड़ा पीछे

साल 2024 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लिहाज से बॉलीवुड मूवीज के लिए मिला-जुला रहा। नए साल 2025 की शुरुआत भी ठीकठाक रही, लेकिन अब बॉक्स ऑफिस पर छावा की धमाकेदार एंट्री से पुराना दौर वापस आता दिख रहा है। रिलीज के महज पहले 4 दिन में छावा ने इस साल रिलीज होने वाली 4 बड़ी मूवीज को कुल कलेक्शन के मामले में पछाड़ दिया है, उसकी लिस्ट इस प्रकार है-

फिल्म   कलेक्शन
  स्काई फोर्स   153 करोड़
   छावा   145.53 करोड़*
  देवा   31.43 करोड़
  इमरजेंसी   16.52 करोड़
  फतेह   12.60 करोड़
  आजाद   6.25 करोड़

 

बता दें कि फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के इन आंकड़ों की जानकारी बॉलीवुड हंगामा के आधार पर ली गई है। इन आंकड़ों को देखकर ये कहा जा सकता है कि छावा कमाई के मामले में बुलैट ट्रेन की स्पीड से भागी है।

छावा का कलेक्शन ग्राफ

इसके अलावा गौर किया जाए छावा के दिन प्रतिदिन के कलेक्शन ग्राफ की तरफ तो ओपनिंग वीकेंड गुजरने के बाद भी मंडे को विक्की कौशल की इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर बमफाड़ कमाई की है। आइए एक नजर छावा के बिजनेस ग्राफ पर डालते हैं-

  • पहला दिन- 33.10 करोड़
  • दूसरा दिन- 39.30 करोड़
  • तीसरा दिन- 49.03 करोड़
  • चौथा दिन- 24.10 करोड़
  • टोटल- 145.53

छावा की इस परफॉर्मेंस को देखकर ये कहा जा सकता है कि छावा इस साल की पहले ऐसी हिंदी मूवी बनेगी, जो बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा टच करेगी। इसके अलावा 4 दिन में सबसे अधिक कमाई करने के मामले में छावा विक्की कौशल के करियर की इकलौती मूवी भी बन गई है।

Latest News

पवन सिंह ने अंजलि राघव से मांगी माफी, बोले- “गलत इरादा नहीं था”, एक्ट्रेस ने दिया चौंकाने वाला जवाब!

भोजपुरी जगत के पावर स्टार पवन सिंह एक बार फिर अपने विवादों की वजह से सुर्खियों में बने हुए...

More Articles Like This