इंसानी शरीर से होगी चार्जिंग मोबाइल और लैपटॉप की बैटरी

Must Read

इंसानी शरीर से होगी चार्जिंग मोबाइल और लैपटॉप की बैटरी

नई दिल्ली: आप दिन भर मोबाइल का खूब इस्तेमाल करें, बावजूद इसके न तो मोबाइल की बैटरी खत्म हो और आपको अपना मोबाइल को चार्जिंग पर भी न लगाना पड़े। मोबाइल के अलावा आप घर, ऑफिस और सफर में लैपटॉप का भरपूर इस्तेमाल करें और फिर भी उसे चाजिर्ंग के लिए घर दफ्तर या ट्रेवल के दौरान चाजिर्ंग सॉकेट से जोड़ने की जरूरत न पड़े तो कितना अच्छा हो। पहली नजर में नामुमकिन दिखने वाली यह बात जल्द ही हकीकत में बदल सकती है। देश के अग्रणी तकनीकी शिक्षण संस्थान आईआईटी में इसको लेकर बेहद महत्वपूर्ण रिसर्च की जा रही है।

आईआईटी मंडी के एसोसिएट प्रोफेसर अजय सोनी ने आईएएनएस को बताया कि कि वह थर्मो इलेक्ट्रिकल मटेरियल पर काम कर रहे हैं। इस पद्धति में एक खास मॉड्यूल की मदद लेकर गर्मी से ऊर्जा प्राप्त की जा सकती है। लेकिन यह सौर ऊर्जा से बिल्कुल भिन्न है। इसके लिए न तो बहुत बड़े उपकरण चाहिए और न ही सूरज जैसे विशाल एवं बेहद गर्म ऑब्जेक्ट की आवश्यकता है। प्रोफेसर सोनी के मुताबिक अनेक आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को तो केवल मानव शरीर की गर्मी से ही चार्ज किया जा सकता है।

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This