Thursday, July 31, 2025

अतिक्रमण कार्रवाई पर बवाल: जनता के विरोध के बावजूद चला बुलडोजर, कलेक्टर बंगले का किया गया घेराव

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

रायगढ़. शहर के जेल पारा से सटे मोहल्ले में प्रस्तावित मरीन ड्राइव के लिए घरों को तोड़ने को लेकर शुक्रवार से बवाल मचा हुआ है. आज फिर सुबह नगर निगम की टीम घरों को तोड़ने बुलडोजर लेकर मोहल्ले पहुंची, जेलपारा और प्रगति नगर इलाके में भारी संख्या में पुलिस की टीम भी तैनात है. मौके पर पुलिस अधीक्षक सहित अन्य बड़े अधिकारी भी पहुंचे हैं. भारी तनाव के बाद भी घरों में बुलडोजर चलाकर घरों को तोड़ा जा रहा है.

बता दें कि नगर निगम ने 100 से अधिक अवैध घरों को तोड़े जाने का नोटिस जारी किया है. इस मामले को लेकर कल देर रात मोहल्ले वासियों ने कलेक्टर बंगले का घेराव किया था. भारी विरोध के बाद भी आज तड़के निगम की टीम घरों को तोड़ने पहुंची है. अब तक तीन दर्जन से ज्यादा घरों को तोड़ा जा चुका है.

जेलपारा और प्रगति नगर में घरों को तोड़ने को लेकर महिला कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. भारी पुलिस बल के सामने घराें को तोड़ने का विरोध किया जा रहा है. इस कार्रवाई से आक्रोशित मोहल्लेवासी भी घरों को तोड़ने का विरोध कर रहे. रायगढ़ में तनाव की स्थिति है.

रायगढ़ में अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, सरकारी जमीनों पर जिसका कब्जा होगा उसे शासन नोटिस देकर अवसर देती है. यदि कब्जा नहीं हटता तो और कोई विकल्प नहीं होता. अवैध अतिक्रमण से आम लोगों को समस्या होती है इसलिए अवैध अतिक्रमण हटाना जरूरी है.

मोहल्लेवासियों का आरोप है कि उन्हें बिना पूर्व सूचना के जबरन उजाड़ा जा रहा है. वर्षों से वे यहां रह रहे हैं और अचानक मरीन ड्राइव परियोजना के नाम पर उनके आशियाने छीनने की कोशिश की जा रही है. बताया जा रहा कि बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए नया शनि मंदिर से लेकर जेल पारा होते हुए जूट मिल के पीछे (छठ पूजा स्थल तक) मरीन ड्राइव बनना है,

जिसके जद में लगभग 100 से अधिक घर आ रहे हैं. इसे तोड़ने के लिए नगर निगम ने नोटिस जारी किया है, जिससे लोग भड़के हुए हैं. जैसे ही बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ कलेक्टर बंगले पहुंची, पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया. रात में ही भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया ताकि हालात नियंत्रण में रहे. वहीं मौके पर रायगढ़ SDM महेश शर्मा पहुंचे थे और लोगों को समझाने की कोशिश में जुटे रहे.

Latest News

पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड: गिरफ्तार PWD अफसरों को कोर्ट से मिली जमानत

बीजापुर, 31 जुलाई 2025। बहुचर्चित पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड में बड़ी राहत की खबर सामने आई है। पुलिस द्वारा...

More Articles Like This