Friday, July 11, 2025

शेयर बाजार में कोहराम निवेशकों को भारी नुकसान मार्केट में गिरावट के ये हैं कारण

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

शेयर बाजार में बिकवाली भरा कारोबार आज भी जारी है। करीब एक महीने से जारी बिकवाली के कारोबार ने निवेशकों को डरा दिया है। अब लार्जकैप के शेयरों में भी बिकवाली शुरू हो गई है। ऐसे में निवेशक बाजार में तेजी की उम्मीद लगा रहे हैं। हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि स्टॉक मार्केट में गिरावट के कारण क्या है?

पिछले कई हफ्तों से शेयर बाजार में गिरावट भरे कारोबार ने निवेशकों को डरा दिया है। आज भी दोनों सूचकांक में गिरावट देखी जा रही है। जहां बाजार में शुरुआती गिरावट केवल मिडकैप और स्मॉलकैप में देखने को मिल रही थी। वहीं अब लार्ज कैप शेयरों में भी बिकवाली जारी हो गई। इस बिकवाली से नए और पुराने निवेशक डर गए हैं।

सितंबर के अंत में जहां निफ्टी (Nifty50) और सेंसेक्‍स अपने ऑल-टाइम हाई पर थे। वहीं, आज यह दोनों सूचकांक अपने निचले स्तर पर पहुंच गए। आज के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 77,700 अंक और निफ्टी 23,500 अंक पर आ गया है। पिछले एक महीने में निफ्टी 5 फीसदी और सेंसेक्स 4 फीसदी से अधिक टूट गया।

Latest News

Toll Tax में 50% की कटौती: national highways पर सफर हुआ सस्ता, जानें नया फॉर्मूला और किसे मिलेगा सबसे ज़्यादा फायदा

अगर आप डेली national highways से यात्रा करते हैं या लॉन्ग ड्राइव के शौकीन हैं, तो सरकार की नई...

More Articles Like This