Chandra Grahan 2023: इस माह लगेगा साल का पहला चंद्रग्रहण, जाने किस राशि पर क्या पड़ेगा प्रभाव ?

Must Read

Chandra Grahan 2023: The first lunar eclipse of the year will take place this month, know what will be the effect on which zodiac sign?

Chandra Grahan 2023: साल 2023 में कुल 4 ग्रहण लगने जा रहे हैं. इनमे से दो सूर्य ग्रहण और दो चंद्र ग्रहण हैं. सूर्य ग्रहण के बाद जल्द ही साल का पहला चंद्र ग्रहण भी लगने जा रहा है. ये चंद्र ग्रहण 05 मई, शुक्रवार को वैशाख पूर्णिमा यानी बुद्ध पूर्णिमा वाले दिन लगेगा. वैशाख पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा भी कहते हैं. यह चंद्र ग्रहण तुला राशि और स्वाति नक्षत्र में लगेगा. यह एक उपच्छाया चंद्र ग्रहण होगा. यह चंद्र ग्रहण रात 08 बजकर 44 मिनट से लेकर मध्य रात्रि करीब 01 बजकर 02 मिनट तक रहेगा.

5 मई को लगने वाला यह ग्रहण एक उपछाया चंद्रग्रहण होगा. यह चंद्रग्रहण लगभग 4 घंटे 15 मिनट की अवधि का होगा. इससे पहले साल का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को लगा था.

साल का पहला चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा. यह चंद्र ग्रहण एशिया, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण पूर्वी यूरोप के कुछ भागों में दिखाई देगा.

चंद्र ग्रहण का सूतक काल 9 घंटे पहले शुरू हो जाता है. हालांकि यह चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा इसलिए यहां इसका सूतक काल भी नहीं माना जाएगा.

1. मेष

मेष राशि के सप्तम भाव में ये चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. दांपत्य जीवन में परेशानी आ सकती है. मानसिक पीड़ा हो सकती है. धन हानि से बचाव करें. आकस्मिक दुर्घटनाओं से बचाव करें. वैवाहिक जीवन का ध्यान रखें.

2. वृषभ

वृषभ राशि का स्वामी शुक्र है इसलिए चंद्र ग्रहण के दौरान अपनी सेहत का सबसे ज्यादा ख्याल रखें. रुके हुए काम पूरे होंगे. वाद विवाद और मुकदमों से छुटकारा मिलेगा. इस समय में जल्दबाजी में निर्णय न लें.

3. मिथुन

मिथुन राशि वालों के लिए ये ग्रहण पंचम भाव आ रहा है. इस समय अपनी बुद्धि को तीव्र रखें. सेहत और मुकदमेबाजी का ध्यान रखें. संतान पक्ष को समस्या हो सकती है. यात्राओं में विशेष सावधानी रखें.

4. कर्क

कर्क राशि चंद्रमा खुद की राशि है. कर्क राशि के चौथे भाव में ये ग्रहण लगने जा रहा है. इस समय अपनी माता जी के स्वास्थ्य का ख्याल रखना होगा. शिक्षा और करियर में काफी मेहनत करनी होगी. स्थान परिवर्तन के मामले में विचार करें. माता और स्त्री पक्ष की सेहत का ध्यान रखें.

5. सिंह

सिंह राशि के तीसरे भाव में ये चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. कार्यक्षेत्र में थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. चली आ रही रुकावटें दूर होंगी. धन संबंधी समस्याओं में सुधार होगा. भाई और बहन के साथ संबंधों का ध्यान रखें.

6. कन्या

कन्या राशि वालों के लिए ये ग्रहण धनभाव में रहेगा. चंद्र ग्रहण कन्या राशि के जातकों के लिए अच्छा रहने वाला है. धन लाभ होगा. परिवार में खुशियां आएंगी. लेकिन, उधार से देने से बचना है. सेहत खराब हो सकती है.

7. तुला

तुला राशि वालों को इस चंद्र ग्रहण के दौरान सावधान रहना होगा. आपकी मानसिक, भौतिक स्थिति कमजोर रह सकती है. सेहत की समस्या और दुर्घटना से बचें. लिखा पढ़ी के काम में सावधानी रखें. प्रेम और रिश्तों के मामलों में अपयश मिल सकता है.

8. वृश्चिक

वृश्चिक राशि में चंद्र नीच का रहता है इसलिए चंद्र ग्रहण के दौरान मन को स्थिर रखना है. पारिवारिक और आंखों की समस्या के योग हैं. धन और संपत्ति का नुकसान हो सकता है. वैवाहिक मामलों और रिश्तों में समस्या हो सकती है.

9. धनु

धनु राशि के ग्यारहवें भाव में ये ग्रहण है परंतु ये चंद्र ग्रहण आपके लिए धन संपत्ति, वैभव, सुख देने वाला रहेगा. आपकी स्थिति मजबूत रहेगी. धनधान्य में वृद्धि होगी. पैसा और सम्मान बढ़ेगा. अचानक से आपको लाभ भी प्राप्त होगा.

10. मकर

मकर राशि वालों को चंद्र ग्रहण के दौरान कर्मों के प्रति सचेत रहना पड़ेगा. रुके हुए महत्वपूर्ण काम बन पाएंगे. इस समय बड़े निर्णयों में जल्दबाजी न करें.

11. कुंभ

कुंभ राशि वालों के लिए ये ग्रहण नौंवे भाव में लगने जा रहा है. माता पिता की सेहत का ध्यान रखें. सेहत और आराम का ध्यान रखें. महत्वपूर्ण काम टालने से बचाव करें.

12. मीन

मीन राशि वालों के लिए ये ग्रहण काफी खतरनाक साबित होने वाला है. इस समय माता के स्वास्थ्य का ख्याल रखना होगा. परिवार की सेहत का ध्यान रखना होगा. मानसिक कष्ट भी हो सकते हैं.

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This