छत्तीसगढ़ में आज भी बारिश के आसार, कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी, मैप से समझे कहां-कहां होगी वर्षा

Must Read

छत्तीसगढ़ में पिछले दो दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। दिन में धुप होने के बाद अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। शाम होते ही प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश हो रही है। इसी बीच मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट ने सभी के होश उड़ा दिए हैं।

दरअसल, मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में दक्षिण छग से तमिलनाडु तक द्रोणिका है। इसका असर पूरे प्रदेश में देखने को मिलेगा। साथ ही प्रदेश के कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश भी हो सकती है। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ जिलों में अंधड़ और वज्रपात की भी संभावना जताई हैं। मौसम विभाग की तरफ से बताया गया है कि प्रदेश में निम्न स्तर पर ठंडी हवा आ रही है।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This