प्रदेश में आज अनेक स्थानों पर बारिश और गरज के साथ छिंटे पड़ने की संभावना

Must Read

प्रदेश में आज अनेक स्थानों पर बारिश और गरज के साथ छिंटे पड़ने की संभावना

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर जारी है। रायपुर में लगातार दो दिनों से रूक-रुककर बारिश हो रही है। प्रदेश के बाकी शहरों में भी बारिश का यही हाल है। ज्यादातर जगहों पर हल्की सी मध्यम-बारिश हो रही है। वहीं बस्तर संभाग में कई जगहों भारी बारिश भी हुई है। बारिश की वजह से लोगों को उमस से भी राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार बस्तर संभाग के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा के आसार जताए जा रहे हैं। कुछ जगहों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है। वहीं प्रदेश में हल्की सी मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा।

मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि एक साइक्लॉनिक सर्कुलेशन है जो 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है, ये अभी झारखंड के उपर बना हुआ है और मानसूनी द्रोणिका पेण्ड्रा से होकर गुजर रही है, जो अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर होने के कारण से बारिश के अच्छे संकेत बन रहे हैं। पश्चिमी हवाएं जो अरब सागर से नमी लेकर आती है वो प्रबल हो गई है इसलिए बादल बने हुए हैं। जगदलपुर के उपर विंड शियर बना हुआ है। इन सभी वजहों से प्रदेश में आज अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छिंटे पड़ने की संभावना है। बस्तर में भारी बारिश हो सकती है।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This