Getting your Trinity Audio player ready...
|
रायपुर।’ इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली है। भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन का जश्न भारत के साथ छत्तीसगढ़ में भी मनाया जा रहा है। रायपुर के जयस्तंभ चौक में क्रिकेट फैंस जुड गए हैं। जमकर आतिशबाजी और इंडिया इंडिया के नारे लग रहे हैं।
फाइनल मैच को लेकर खुमारी इस तरह थी कि सुबह से रायपुर के क्लब, रेस्टोरेंट, मॉल्स में बड़ी संख्या में लोग मैच देखने जुटे थे। यहां तक की मल्टीप्लैक्स थिएटर में भी टिकट लेकर मैच दिखाया गया। अब जीत के बाद लोग हमेशा की तरह जयस्तंभ चौक में जश्न मनाने जुटे हैं।