Thursday, January 22, 2026

Chaitanya Baghel Liquor Scam : चैतन्य बघेल की जमानत याचिका पर रायपुर EOW कोर्ट में सुनवाई जारी

Must Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित शराब घोटाले से जुड़े मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की जमानत याचिका पर रायपुर स्थित EOW की स्पेशल कोर्ट में सुनवाई चल रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा दायर विस्तृत चार्जशीट में चैतन्य पर मनी लॉन्ड्रिंग के गंभीर आरोप लगाए गए हैं, जिसमें लगभग ₹16.70 करोड़ की आपराधिक आय को रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स में निवेश करने की बात कही गई है।

बिरनपुर हत्याकांड: 2 साल बाद ट्रायल शुरू, विधायक ईश्वर साहू समेत 23 गवाहों के बयान दर्ज होंगे

राजनीतिक बदले की भावना से निशाना बनाया जा रहा है, जबकि ईडी ने कोर्ट के समक्ष आर्थिक अपराधों से संबंधित दस्तावेजी सबूत पेश किए हैं। इस मामले में कोर्ट जल्द ही अपना निर्णय सुरक्षित रख सकती है।

इसी बीच, कोल लेवी घोटाला मामले में गिरफ्तार जयचंद कोसले की जमानत याचिका पर भी सुनवाई जारी है। कोसले पर आरोप है कि उन्होंने कोयला परिवहन में अवैध लेवी वसूली में भूमिका निभाई और करोड़ों रुपये की हेराफेरी में शामिल रहे। ईओडब्ल्यू ने दावा किया है कि कोसले ने घोटाले से जुड़ी रकम को विभिन्न चैनलों के माध्यम से इधर-उधर किया।

दोनों मामलों में अगली सुनवाई की तारीख की घोषणा जल्द होने की संभावना है, जबकि राज्य की राजनीति और न्यायिक हलकों में इन मामलों को लेकर गहमागहमी बनी हुई है।

    Latest News

    शासकीय भूमि का अवैध ‘बिक्री छांट’ जारी करने वाला पटवारी मनहरण लाल राठौर निलंबित

    सक्ती / शासकीय भूमि की सुरक्षा और राजस्व नियमों का पालन करने के बजाय, उसमें हेरफेर कर निजी स्वार्थ...

    More Articles Like This