आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लालजीत राठिया मांदर और मंजीरे की थाप पर थिरके

Must Read

आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लालजीत राठिया मांदर और मंजीरे की थाप पर थिरके

रायगढ़। जिले में बुधवार को धूमधाम से विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया। इसमें बड़ी संख्या में वन बाहुल्य क्षेत्रों में रहने वाले आदिवासियों को उनके जमीन के पट्टे आवंटित किए गए। साथ ही खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। इतना ही नहीं विभिन्न योजनाओं के तहत आदिवासियों द्वारा किए गए कार्यों के लिए भी उन्हें पुरस्कार दिए गए। इस अवसर पर प्रदेश के आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष और धरमजयगढ़ विधायक के हाथों ये राशि और पट्टे प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में धरमजयगढ़ विधायक एवं आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लालजीत राठिया मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में आदिवासियों के हितों में कई काम किए गए हैं, ये उनके लिए गौरव की बात है। लालजीत राठिया ने कहा कि कोई भी सरकार आदिवासियों के सम्मान के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित नहीं करती थी, लेकिन भूपेश बघेल सरकार ने विश्व आदिवासी दिवस के दिन आदिवासियों का सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में विकास संबंधी कई कार्यों की सौगात दी गई है। इस वजह से यहां के आदिवासी बच्चों को बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं। कार्यक्रम में विधायक लालजीत राठिया मांदर और मंजीरे की थाप पर थिरकते हुए भी नजर आए। वे कलाकारों के बीच अचानक पहुंच गए और नर्तकों के साथ थिरकते हुए मंजीरा बजाया। इसके बाद मांदर बजाते हुए कलाकारों का हौसला भी बढ़ाया।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This