Wednesday, September 17, 2025

कोरबा में दिनदहाड़े चेन स्नैचिंग, व्यापारी की पत्नी के गले से उड़ाई 2 तोले की चेन

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कोरबा। शहर में दिनदहाड़े चेन स्नैचिंग की वारदात ने लोगों को दहला दिया है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के सीतामणी मुख्य मार्ग स्थित सत्यदेव मंदिर के पास हुई, जहां बाइक सवार दो बदमाशों ने व्यापारी की पत्नी के गले से सोने की चेन झपट ली और फरार हो गए।

Naxal Operation : 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद खत्म करने का लक्ष्य, हिड़मा सहित 43 नक्सली मोस्ट वांटेड लिस्ट में

जानकारी के मुताबिक, व्यापारी अशोक अग्रवाल की पत्नी संतोष देवी शुक्रवार रात गणेश दर्शन कर प्रसाद लेकर घर लौट रही थीं। तभी बाइक पर सवार दो युवक आए। बाइक चालक ने हेलमेट पहन रखा था, जबकि पीछे बैठे युवक ने भगवा रंग का गमछा चेहरे पर बांधा था। उन्होंने अचानक संतोष देवी के गले से करीब 2 तोले की सोने की चेन (कीमत लगभग 2 लाख रुपये) झपट ली और तेज रफ्तार में भाग निकले।

पीड़िता ने शोर मचाया और राहगीरों ने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन बदमाश भीड़भाड़ वाले मार्ग से निकलने में सफल रहे।

Latest News

माओवादियों को करारा झटका, भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार जब्त

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को माओवादी विरोधी अभियान में एक और बड़ी सफलता मिली है। थाना...

More Articles Like This