CGPSC SCAM 2023 – सीजी पीएससी फर्जीवाड़ा मामले में मुख्यमंत्री का बड़ा बयान, होगी कार्यवाई…..

Must Read

CGPSC SCAM 2023 – सीजी पीएससी फर्जीवाड़ा मामले में मुख्यमंत्री का बड़ा बयान, होगी कार्यवाई…..

रायपुर- छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (पीएससी) को लेकर जारी विवाद पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पीएससी की परीक्षा देने वाले किसी भी एक अभ्यर्थी ने अब तक शिकायत नहीं की है। यदि किसी तरह की कोई भी शिकायत आती है या किसी अभ्यर्थी द्वारा एक भी शिकायत की जाती है तो हम हर शिकायत की गंभीरता से जांच करेंगे। किसी का अधिकार छीनने का किसी को भी हक नहीं है। जब आप योग्य हैं, आप परीक्षा दे रहे हैं, आप पात्रता रखते हैं तो उसका लाभ आपको निश्चित रूप से मिलना चाहिए। यदि कोई गड़बड़ी हुई है तो उसकी जांच करेंगे और यदि कोई दोषी है तो उस पर जरूर कार्रवाई होगी।

2000 रुपए के नोट को बदलने की बढ़ी तिथि…

कुछ अभ्यर्थियों व लोगों के द्वारा भ्रामक जानकारी देकर आयोग को आक्षेप लगाया गया है कि ये परीक्षा में बैठे हैं, साक्षात्कार में भी उपस्थित हुए हैं। उनके उत्तीर्ण होने की घोषणा में दूसरे का नाम जारी कर दिया गया है। इस प्रकरण की जांच करने पर शिकायत तथ्यहीन व निराधार पाई गई और संबंधित अभ्यर्थी के विरूद्ध आयोग द्वारा एफआइआर दर्ज कराया गया। आयोग को पिछले एक वर्ष में विभिन्न अभ्यावेदको से लगभग कुल 95 अभ्यावेदन व शिकायत प्राप्त हुए, जिनमें से 76 प्रकरणों का निराकरण कर दिया गया है और शेष 19 प्रकरणों पर प्रक्रिया चल रही है।

फूड पॉयजनिंग से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, गांव में छाया मातम..

Latest News

छत्तीसगढ़ में 13 डिप्टी कलेक्टरों को मिली नियुक्ति, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश, देखें लिस्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने शनिवार को राज्य प्रशासनिक सेवा के 13 डिप्टी कलेक्टरों की नियुक्ति का आदेश जारी किया...

More Articles Like This