Thursday, January 22, 2026

CGPSC 2025 भर्ती नोटिफिकेशन जारी, 238 पदों पर होगी भर्ती — फरवरी में होगा प्रीलिम्स

Must Read
रायपुर 26 नवंबर 2025। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने वर्ष 2025 की राज्य सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस बार कुल 238 पदों पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। सबसे अधिक मुख्य नगरपालिका अधिकारी के 29 पद, राज्य पुलिस सेवा में 28 पद, तथा डिप्टी कलेक्टर के 14 पद शामिल किए गए हैं।

प्रतापपुर विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते पर फर्जी जाति प्रमाण पत्र का संगीन आरोप, आदिवासी समाज ने की आपराधिक केस दर्ज करने की मांग

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार प्रीलिम्स परीक्षा 22 फरवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में होगी—

  • पहली पाली: सुबह 10:00 से 12:00 बजे तक

  • दूसरी पाली: दोपहर 3:00 से 5:00 बजे तक

आवेदन 1 दिसंबर से 30 दिसंबर तक

प्रीलिम्स परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 दिसंबर 2025 से 30 दिसंबर 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।

परीक्षा पैटर्न में कोई बदलाव नहीं

CGPSC ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा पिछले वर्ष की तरह पुराने पैटर्न पर ही आयोजित की जाएगी। प्रारंभिक (Pre) और मुख्य परीक्षा (Mains) दोनों पूर्ववत तरीके से ही होंगी तथा सिलेबस में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।

वहीं, अभ्यर्थियों को उम्मीद के अनुरूप प्रीलिम्स फरवरी में ही आयोजित होने की संभावना जताई गई थी, जिसे आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर पुष्टि कर दी है।

    Latest News

    *जगदगुरू शंकराचार्य को स्नान से रोकना भाजपा का हिन्दू विरोधी चरित्र – कांग्रेस*

    कांग्रेस ने प्रयागराज माघ मेले में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को शाही स्नान से रोके जाने और उनके साथ हुए...

    More Articles Like This