CG Weather Update: प्रदेश के कुछ स्थानों में अंधड़ और बारिश की चेतावनी, जानें IMD का ताजा अपडेट

Must Read

CG Weather Update: Warning of thunderstorm and rain in some places of the state

CG Weather Update: राजधानी रायपुर में मौसम फिर करवट ले रहा है। रविवार सुबह से बादल छाए हुए हैं। आसमान में छाए बादलों से लोगों को सुबह सूरज की तीखी धूप और गर्मी की तपिश से राहत मिली। मौसम विभाग ने सात और आठ अप्रैल को कुछ स्थानों पर अंधड़, गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है। कुछ इलाकों में ओले भी बरस सकते हैं। रायपुर, दुर्ग के साथ बिलासपुर संभाग में इसका ज्यादा असर दिखेगा। अगले दो दिनों में तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट के संकेत हैं।

बंगाल की खाड़ी से आ रही है नमी से बदला मौसम
मौसम विभाग के अनुसार हवा की अनियमित गति दक्षिण छत्तीसगढ़ से कोमोरीन क्षेत्र तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से नमी का आगमन प्रारंभ हो गया है। प्रदेश में सात और आठ अप्रैल को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This