Monday, October 20, 2025

CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में रायपुर समेत इन इलाकों में आज बारिश

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

रायपुर. बारिश और तेज हवाओं के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. राजधानी रायपुर, बस्तर सहित कई जिलों में सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है. साथ ही तेज हवाओं के कारण मौसम खुशनुमा हो गया है. अगर आप घर से बाहर निकलने की योजना बना रहे हैं तो छतरी या रेनकोट साथ रखना बेहतर होगी, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके. आने वाले कुछ दिनों में तापमान में फिर से बढ़ोतरी होने की संभावना जताई जा रही है.

शुक्रवार से प्रदेश के कई इलाकों में पारा चढ़ने लगा है. अगले चार दिनों में गर्मी फिर से परेशान कर सकती है. मौसम विभाग ने इस बीच 2 से 4 डिग्री तक तापमान बढ़ने की संभावना जताई है. पिछले 24 घंटों के दौरान, प्रदेश में बस्तर से लेकर सरगुजा तक पारा 32-36 तक दर्ज किया गया. वहीं दिन में सबसे ज्यादा तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रायपुर में और सबसे कम 23 डिग्री सेल्सियस पेंड्रा में रिकॉर्ड किया गया.

रायपुर, बस्तर कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाज़ार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, दुर्ग, बेमेतरा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन इलाकों में बादल गरजने, आकाशीय बिजली गिरने, अचानक तेज हवा (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ भारी वर्षा की संभावना है.

वहीं सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, नारायणपुर, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, रायपुर, बलौदा बाज़ार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सुरगुजा, मेंबादल गरजने, आकाशीय बिजली गिरने, अचानक तेज हवा (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ मध्यम वर्षा की संभावना है. इन क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश में कुछ इलाकों में भारी बारिश और दो दिन बाद हल्के से मध्यम बारिश की संभावना है. रायपुर में आज सुबह से झमाझम बारिश हुई. मौसम विभाग ने आज राजधानी में आकाश आंशिक मेघमय रहने और एक-दो बार गरज़-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है. अधिकतम तापमान 38 डिग्री और और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.

Latest News

Ujjwala Yojana: गरीब परिवारों को रसोई में राहत: 15 दिन में मिलेंगे उज्ज्वला गैस कनेक्शन

Ujjwala Yojana छत्तीसगढ़ की जनता को दीपावली से पहले केंद्र सरकार की ओर से बड़ा उपहार मिला है। प्रधानमंत्री...

More Articles Like This