CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड की शुरुआत, मौसम विभाग ने इस तारीख तक जताई शीतलहर चलने की आशंका

Must Read

CG weather update: Beginning of severe cold in Chhattisgarh, Meteorological Department expressed the possibility of cold wave till this date

CG weather update : साल 2022 खत्म होने के साथ ही अब नए साल की शुरुआत हो चुकी है। लेकिन सिर्फ साल ही नहीं मौसम का मिजाज भी। कुछ दिनों पहले तक छत्तीसगढ़ में ठंड का अहसास नहीं हो रहा था लेकिन अब बदलाव देखने को मिल रहा है। दुर्ग रायपुर सहित कई जिलों में 1 जनवरी को तापमान में बढ़ोतरी हुई।

उत्तरी छत्तीसगढ़ में कड़ाके की सर्दी के बीच उत्तरी हवा का असर दिखाई दिया। अब आने वाले दो दिन प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के साथ तापमान में उतार चढाव की आशंका जताई जा रही है। वहीं, 3 जनवरी के बाद ठंड बढ़ेगी। अनुमान लगाया जा रह है कि 15 जनवरी तक कड़ाके की ठंड और शीतलहर चल सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक, हवाओं के रुख में लगातार बदलाव हो रहे हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव का दौर जारी रहेगा। फिलहाल, उत्तरी छत्तीसगढ़ में कुछ दिनों तक कोहरा और सर्द हवा का असर बना रहेगा। वायु मंडल में कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय होने की आशंका जताई जा रही है। आने वाले कुछ दिनों में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखने की आशंका है। इससे सरगुजा संभाग का मौसम भी प्रभावित होगा।

Latest News

सयुंक्त सचिव भारत सरकार एवं आकांक्षी जिला प्रभारी डॉ. शोभित जैन ने आकांक्षी ब्लॉक तोकापाल का किया भ्रमण

जगदलपुर, 21 सितम्बर 2024/ भारत सरकार खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव एवं आकांक्षी जिला प्रभारी अधिकारी...

More Articles Like This