रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में चल रहे अधोसंरचना विकास कार्यों के चलते छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के बीच रेल यात्रियों को आने वाले दिनों में भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। राजनांदगांव–नागपुर तीसरी रेल लाइन परियोजना के तहत तुमसर रोड यार्ड में 24 जनवरी से 31 जनवरी तक नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। इस दौरान कुल 14 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।
रेलवे प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार,
6 ट्रेनें 24 से 31 जनवरी तक रद्द रहेंगी
जबकि 8 ट्रेनें 28 से 31 जनवरी के बीच नहीं चलेंगी
रद्द की गई ट्रेनों में अधिकांश पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं, जो रायपुर से नागपुर के बीच संचालित होती हैं। इससे खासतौर पर दैनिक यात्रियों, नौकरीपेशा लोगों और छात्रों को अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह कार्य भविष्य में रेल परिचालन को अधिक सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए आवश्यक है। हालांकि, अस्थायी रूप से ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को वैकल्पिक साधनों का सहारा लेना पड़ेगा।
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य जांच लें, ताकि असुविधा से बचा जा सके।
