छत्तीसगढ़ में 9 ट्रेने 22 और 23 जून तक के लिए की गयी रद्द, एक के मार्ग में किया गया परिवर्तन, देखे लिस्ट

Must Read

CG Train Cancelled : 9 trains canceled in Chhattisgarh till June 22 and 23

CG Train Cancelled : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल के भिलाई नगर-भिलाई में ट्रैफिक कम पॉवर ब्लॉक लिया जाएगा, जिसके चलते 22 व 23 जून को सात ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। इसी तरह ईस्ट कोस्ट रेलवे के विशाखापट्नम रेल मंडल के रायगड़ा-विजयनगरम सेक्शन में भी ट्रेफिक कम पावर ब्लॉक लेकर काम कराया जाएगा। विकास कार्यों के कारण रेलवे ने छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। वहीं कुछ गाड़ियां देरी से चलेगी।

भिलाई में होगा गर्डर लांचिंग

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि भिलाई नगर – भिलाई के मध्य ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाएगा, जिसके कारण 23 जून को एक से 6.40 बजे तक काम होगा। इस दौरान गर्डर लांचिंग एवं रोड अंडर ब्रिज के बॉक्स पुशिंग का काम किया जाएगा। इस काम के चलते कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

रद्द रहने वाली ट्रेनें

  • गाड़ी संख्या 18109 टाटा-इतवारी एक्सप्रेस 22 जून को टाटानगर से रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस 22 जून को कोरबा से रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 18240 इतवारी- बिलासपुर एक्सप्रेस 22 जून को इतवारी से रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस 22 जून को इतवारी से रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 08701 रायपुर -दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल 23 जून को रायपुर से रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 08702 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 23 जून को दुर्ग से रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 08730 रायपुर दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल 23 जून को रद्द रहेगी।

रिशेड्यूलिंग होने वाली ट्रेन

गाड़ी संख्या 12808 निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस 22 जून को निजामुद्दीन स्टेशन से 3 घंटे रिशेड्यूल किया जाएगा।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेन

गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस 22 जून को गोंदिया से चलकर परिवर्तित मार्ग नैनपुर-जबलपुर-कटनी होते हुए जाएगी, यह गाड़ी गोंदिया –उसलापुर- कटनी के मध्य रद्द रहेगी।

रायगड़ा-विजयनगरम सेक्शन में ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक

इसी तरह रेलवे प्रशासन ने विकास अधोसंरचना विकास के लिए ईस्ट कोस्ट रेलवे के विशाखापट्नम रेल मंडल के रायगड़ा-विजयनगरम सेक्शन ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लेकर काम किया जाएगा। यह काम 21 व 22 जून को होगा, जिसके कारण कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

रद्द होने वाली गाड़ियां

– 22 जून को रायपुर एवं विशाखापटनम से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08227/08528 रायपुर-विशाखापटनम-रायपुर पेसेजर स्पेशल रद्द रहेगी।

– 21 जून को दुर्ग एवं विशाखापटनम से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18530 /18529 विशाखापटनम-दुर्ग- विशाखापटनम एक्सप्रेस रद्द की गई है।

देरी से चलने वाली गाड़ी

– 22 जून को विशाखापटनम से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12807 विशाखापटनम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 2.30 घंटे देरी से चलेगी।

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This