Saturday, July 19, 2025

CG Suicide Case : महिला प्रोफेसर ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा – “मम्मी-पापा मुझे माफ करना…”

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

धमतरी।’ शहर के कैलाशपति नगर में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक महिला प्रोफेसर की लाश उसके किराए के मकान में फांसी के फंदे से लटकी हुई मिली। मृतका की पहचान सुषमा साहू के रूप में हुई है, जो नारायण राव मेघा वाले कन्या कॉलेज में रसायन शास्त्र (केमिस्ट्री) की अतिथि व्याख्याता (गेस्ट लेक्चरर) थीं।

 घटना का विवरण:

जानकारी के अनुसार, सुषमा साहू 13 जून को रायपुर से गर्मी की छुट्टियां बिताकर वापस लौटी थीं। रविवार को जब पड़ोसियों ने उन्हें आवाज दी और कोई उत्तर नहीं मिला, तो शक होने पर कमरे का दरवाजा तोड़ा गया, जहाँ वह फांसी के फंदे पर लटकी मिलीं।

 मौके से बरामद हुआ सुसाइड नोट:

पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें लिखा गया है —“मम्मी-पापा मुझे माफ करना… मैं अपनी मर्जी से सुसाइड कर रही हूं।” इस नोट से यह संकेत मिलते हैं कि यह मामला आत्महत्या का है, हालांकि मौत के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।

पुलिस जांच और कार्रवाई:

  • सूचना मिलने पर रुद्री थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

  • एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए गए।

  • शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

  • पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

  • पुलिस आत्महत्या के कारणों की गहराई से जांच कर रही है।

Latest News

ट्रंप का नया दावा: भारत-पाक संघर्ष में गिरे थे 5 जेट, नहीं बताया किस देश के

वॉशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष को लेकर विवादास्पद बयान...

More Articles Like This