|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
रायपुर। राज्योत्सव 2025 के अवसर पर नवा रायपुर का आसमान देशभक्ति और रोमांच से भरने जा रहा है। भारतीय वायुसेना की प्रसिद्ध सूर्यकिरण एयरोबेटिक टीम (Suryakiran Aerobatic Team – SKAT) और आकाश गंगा पैराट्रूपर टीम 5 नवंबर को नवा रायपुर (अटल नगर) स्थित सेंध तालाब के ऊपर अपने अद्भुत हवाई करतबों का प्रदर्शन करेंगी।
राज्य शासन ने इस ऐतिहासिक अवसर पर नागरिकों की सुविधा के लिए निःशुल्क बस सेवा की विशेष व्यवस्था की है, ताकि अधिक से अधिक लोग इस शानदार एयर शो का आनंद ले सकें।
दो सत्रों में चलेगी बसें
निःशुल्क बस सेवा 4 और 5 नवंबर 2025 को दो सत्रों में संचालित होगी —
पहला सत्र सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा सत्र शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक चलेगा। यह सेवा नवा रायपुर राज्योत्सव स्थल तक आने और रायपुर लौटने, दोनों दिशाओं के लिए उपलब्ध रहेगी।
इन छह स्थानों से मिलेगी बस सुविधा
राज्य शासन ने नागरिकों की सुविधा के लिए रायपुर शहर के छह प्रमुख स्थानों से बसें चलाने की व्यवस्था की है —
-
रायपुर रेलवे स्टेशन
-
भाटागांव बस स्टैंड
-
तेलीबांधा चौक
-
पचपेड़ीनाका
-
साइंस कॉलेज
-
कालीबाड़ी चौक

