CG News , दुर्ग। जिले में सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देकर खुद को बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) का जवान बताने वाले एक युवक को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी न सिर्फ फर्जी बीएसएफ जवान बनकर घूम रहा था, बल्कि उसने अपनी कार पर बड़े अक्षरों में “Police” भी लिखवा रखा था, ताकि लोग उस पर शक न करें। पुलिस ने आरोपी के पास से बीएसएफ का फर्जी पहचान पत्र भी बरामद किया है।
CG NEWS : बिलासपुर में मनरेगा कार्यों के चयन में नई तकनीकी प्रक्रिया लागू
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी की पहचान सिमरनजीत सिंह (31 वर्ष) निवासी पंजाब के रूप में हुई है। वह पिछले कुछ समय से दुर्ग शहर के मोहन नगर थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहा था। आरोपी खुद को बीएसएफ का जवान बताकर लोगों पर रौब झाड़ता था और अपनी गतिविधियों को सामान्य दिखाने के लिए सफेद रंग की डिजायर कार का इस्तेमाल करता था, जिस पर आगे की ओर अंग्रेजी में “Police” लिखा हुआ था।
बताया जा रहा है कि 20 दिसंबर को ग्रीन चौक पर नियमित वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को आरोपी की गतिविधियों पर संदेह हुआ। जब पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ की तो वह खुद को बीएसएफ का जवान बताने लगा। पुलिस ने जब उससे पहचान पत्र दिखाने को कहा, तो उसने बीएसएफ का एक आईडी कार्ड प्रस्तुत किया। प्रारंभिक जांच में ही पुलिस को कार्ड फर्जी होने का शक हुआ, जिसके बाद आरोपी से सख्ती से पूछताछ की गई।
जांच के दौरान यह स्पष्ट हो गया कि आरोपी ने खुद का फर्जी बीएसएफ पहचान पत्र बनवाया था। इसके अलावा उसने जानबूझकर अपनी कार पर “Police” लिखवाया, ताकि चेकिंग के दौरान उसे आसानी से निकलने दिया जाए और आम लोग भी उसे असली जवान समझें। पुलिस ने तत्काल आरोपी को हिरासत में ले लिया और कार को भी जब्त कर लिया।