Wednesday, September 17, 2025

CG: बिजली गिरने से युवक-युवती की मौत, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले के कोलबिरा गांव में शुक्रवार को बिजली गिरने से एक युवक और एक युवती की मौत हो गई। दोनों की लाश जंगल में एक पेड़ के नीचे पाई गई। मृतक युवक की पहचान अंडी गांव के कमलेश प्रजापति के रूप में हुई है, जबकि युवती मझगवा गांव की रहने वाली थी।

स्थानीय लोगों के अनुसार, तेज बारिश और गरज-चमक के दौरान दोनों पेड़ के नीचे खड़े थे, तभी वे आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। शुक्रवार शाम से दोनों लापता थे और परिजन उन्हें तलाश रहे थे।

मुंगेली में यूरिया खाद वितरण पर पुलिस ने संभाला मोर्चा, किसानों के लिए टोकन व्यवस्था लागू

मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक छत्तीसगढ़ में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है। इसके बाद बारिश की गतिविधि में कमी आने की संभावना है। आज प्रदेश के 33 जिलों में यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। इन जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का खतरा है।

जानकारी के अनुसार, 12 सितंबर तक प्रदेश में 1018.5 मिमी बारिश हुई है, जो औसत से 2 प्रतिशत कम है। अगस्त को छोड़ दें तो इस साल मानसून अब तक सामान्य रहा है।

Latest News

पीएम मोदी बोले “नया भारत परमाणु धमकी से नहीं डरता”, ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 75वें जन्मदिन पर बुधवार को एमपी के धार में कहा, "ये नया भारत है। ये...

More Articles Like This