Saturday, January 17, 2026

CG News : हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए दो मजदूर, गंभीर रूप से झुलसे

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

CG News  , कोरबा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत खपराभट्टा के रिहायशी इलाके में गुरुवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मकान निर्माण कार्य के दौरान 132 केवी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, वहीं विद्युत स्पार्किंग से लगी आग ने निर्माण स्थल पर रखे घरेलू सामान को भी अपनी चपेट में ले लिया।

Raipur Police Commissionerate : रायपुर में 23 जनवरी से लागू होगा पुलिस कमिश्नर सिस्टम, बदलेगी कानून-व्यवस्था की तस्वीर

प्राप्त जानकारी के अनुसार, खपराभट्टा क्षेत्र में एक अधिवक्ता द्वारा निजी मकान का निर्माण कराया जा रहा था। निर्माण कार्य के दौरान मजदूर ऊपरी हिस्से में काम कर रहे थे। इसी दौरान मकान के पास से गुजर रही 132 केवी की हाईटेंशन लाइन के बेहद नजदीक पहुंच जाने के कारण अचानक विद्युत स्पार्किंग हुई। असावधानीवश मजदूरों का आंशिक संपर्क बिजली के तार से हो गया, जिससे दोनों मजदूर करंट की चपेट में आकर झुलस गए।

घटना के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया और काम रोक दिया गया। स्थानीय लोगों की मदद से झुलसे मजदूरों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार दोनों मजदूरों को गंभीर जलन की चोटें आई हैं, हालांकि उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

वहीं हादसे के दौरान हाईटेंशन लाइन से हुई स्पार्किंग के कारण निर्माण स्थल पर रखे कुछ घरेलू सामान और निर्माण सामग्री में आग लग गई। आग की लपटें उठते देख आसपास के लोग दहशत में आ गए। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। घटना की जानकारी मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Latest News

CG News : NH-53 पर गैस सिलेंडर ब्लास्ट से हड़कंप, चलती पिकअप बनी आग का गोला

CG News , महासमुंद | छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में नेशनल हाईवे-53 पर गुरुवार को एक दर्दनाक और भयावह...

More Articles Like This