CG NEWS कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां दहेज के कारण एक महिला की जान चली गई। मायके पक्ष ने आरोप लगाया है कि पति ने दहेज को लेकर पहले पत्नी की बेरहमी से पिटाई की और फिर उसे जहर पिलाकर मौत के घाट उतार दिया। मामला लोहारा थाना क्षेत्र के महाराटोला गांव का है।
जानकारी के अनुसार, घटना के बाद आरोपी पति जोहन साहू ने अपने जुर्म को छिपाने के लिए पत्नी लोकेश्वरी को लोहारा अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर किया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और हत्या के आरोप में पति जोहन साहू को गिरफ्तार कर लिया गया।
National Anthem Insult : तमिलनाडु विधानसभा में भारी हंगामा: राज्यपाल आर.एन. रवि का सदन से वॉकआउट
इधर, मायके पक्ष के परिजन एसपी कार्यालय पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष के लोगों ने मिलकर लोकेश्वरी के साथ मारपीट की और जहर पिलाकर उसकी हत्या कर दी। परिजनों ने आरोपी के माता-पिता की भी इस घटना में संलिप्तता होने की आशंका जताई है।
सरगुजा। जिले के लखनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम केवरा धवराडुग्गू में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक विशालकाय अजगर ने बकरी के बच्चे को अपना शिकार बना लिया और फिर पेड़ पर चढ़ गया। अजगर का आकार इतना बड़ा था कि उसे देखकर ग्रामीण सहम गए। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
अजगर के दिखाई देने की खबर फैलते ही आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर जमा हो गए। सड़क से गुजरने वाले लोग भी पेड़ पर चढ़े अजगर को देखकर रुक गए और मोबाइल से वीडियो व तस्वीरें बनाने लगे, जिससे कुछ देर के लिए सड़क पर जाम जैसा हाल बन गया।
हालांकि अजगर शांत दिखाई दे रहा था, फिर भी ग्रामीणों ने समझदारी दिखाते हुए उससे सुरक्षित दूरी बनाए रखी। अजगर कई घंटों तक पेड़ पर ही मौजूद रहा, जिससे लोग किसी अनहोनी की आशंका के चलते सतर्क बने रहे। वन विभाग को सूचना दिए जाने की बात भी सामने आई है।
