Saturday, February 8, 2025

CG NEWS : ट्रांसजेंडर की संदिग्ध परिस्थिति में मिली लाश, पॉकेट से सुसाइड नोट बरामद

Must Read

धमतरी. जिले के लोहरसी गांव में दो दिन पहले एक ट्रांसजेंडर ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. जिसमें कई लोगों पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया गया है. पुलिस बरामद सुसाइड नोट की विवेचना कर रही है. पीएम रिपोर्ट के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि ट्रांसजेंडर ने आत्महत्या की है या फिर उसकी हत्या की गई है. पुलिस दोनों एंगल से जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, अर्जुनी थाना में एक ट्रांसजेंडर की संदिग्ध परिस्थिति में फांसी पर लटके मिले शव मामले में नया मोड़ आया है. दरअसल, पुलिस ने मृतक के पॉकेट से एक सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें मृतक ने खुद को ट्रांसजेंडर बताया है. मृतक ने अपना नाम तिलक और टिकेश्वरी साहू लिखा है.

मृतक ने कुछ लोगों पर हत्या की कोशिश का आरोप लगाया है और ये भी लिखा है कि वो उसी दहशत के कारण आत्महत्या कर रहा है. वहीं पुलिस ने बताया कि मृतक कुछ दिनों से साड़ी पहनने लगा था. वह नाचने के लिए नाच कार्यक्रम में जाता था. पुलिस सुसाइड नोट में बताए गए लोगों से पूछताछ कर रही है. पूरी घटना की जांच अब नए सिरे से की जा रही है.

Latest News

मतदान समाप्ति के 48 घण्टे पहले से बन्द हो जायेंगी मदिरा दुकानें

कोरबा 8 फरवरी 2025/नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के लिए 09 फरवरी शाम पांच बजे से सभी प्रकार के...

More Articles Like This