Thursday, January 22, 2026

CG News : बीजापुर जिले में इंद्रावती नदी पर दर्दनाक हादसा, डोंगी पलटने से एक ही परिवार के चार लोग लापता

Must Read

CG News  , बीजापुर। जिले में इंद्रावती नदी पर बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। उसपरी झिल्ली घाट के पास बाजार से घर लौट रहे एक ही परिवार की डोंगी अचानक तेज बहाव में अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में परिवार के चार लोग नदी के तेज बहाव में बह गए, जबकि दो लोगों को स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए सुरक्षित बचा लिया।

*जगदगुरू शंकराचार्य को स्नान से रोकना भाजपा का हिन्दू विरोधी चरित्र – कांग्रेस*

जानकारी के अनुसार, डोंगी में कुल छह लोग सवार थे। लापता लोगों में दो महिलाएं और दो मासूम बच्चे शामिल हैं। सभी पीड़ित इंद्रावती नदी पार स्थित बोड़गा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। शाम करीब 5 बजे जब सभी लोग बाजार से खरीदारी कर अपने गांव लौट रहे थे, तभी नदी पार करते समय यह हादसा हुआ। नदी में पानी का तेज बहाव होने के कारण डोंगी संतुलन नहीं बना सकी और पलट गई।

घटना के बाद घाट पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत नदी में कूदकर दो लोगों को किसी तरह बाहर निकाल लिया, लेकिन बाकी चार लोग बहाव में लापता हो गए। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया। तहसीलदार सूर्यकांत ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि राजस्व और स्वास्थ्य विभाग की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई थीं। नगर सेना (होमगार्ड) को भी रेस्क्यू अभियान के लिए सूचित कर दिया गया है।

प्रशासन की ओर से नदी के आसपास और डाउनस्ट्रीम इलाकों में लापता लोगों की तलाश की जा रही है। हालांकि, नदी का तेज बहाव और शाम का समय होने के कारण राहत-बचाव कार्य में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अंधेरा होने के बाद भी सर्च ऑपरेशन को सीमित स्तर पर जारी रखा गया, जबकि गुरुवार सुबह से अभियान को और तेज किए जाने की तैयारी है।

    Latest News

    CG में भीषण सड़क हादसा : एनएच-30 पर दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत, 3 की मौत

    कांकेर (CG): छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से आज सुबह एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। चारामा थाना क्षेत्र के...

    More Articles Like This