Getting your Trinity Audio player ready...
|
सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा स्थित रीरी पहाड़ पर नर कंकाल मिलने से आसपास के गांव में सनसनी फैल गई है. सुबह घूमने गए ग्रामीणों ने नर कंकाल दिखने की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद लुण्ड्रा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई.
जानकारी के मुताबिक, नर कंकाल की शिनाख्त कोइलारी गांव के निवासी महेश कुजूर के रूप में हुई है. मृतक महेश बीते 13 दिनों से घर से लापता था. परिजनों का कहना है कि वह घर से बिना कुछ बताए अचानक निकला और फिर घर नहीं लौटा.
वहीं आज अचानक पहाड़ी पर उसके नर कंकाल मिलने से उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है.