Saturday, January 17, 2026

CG News : सक्ती के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सनसनीखेज घटना, युवक ने खुद को आग लगाकर की आत्महत्या

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

CG News , सक्ती । जिले से इस वक्त एक बेहद गंभीर और सनसनीखेज घटना सामने आई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ती के जनरल वार्ड में एक युवक ने कथित तौर पर खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से पूरे अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया और अफरा-तफरी की स्थिति बन गई।

Naunihal Scholarship Scheme : नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, श्रम विभाग ने जारी की सूचना

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के समय युवक जनरल वार्ड में मौजूद था। अचानक उसने खुद को आग लगा ली। कुछ ही पलों में युवक आग की लपटों में घिर गया। वार्ड में मौजूद मरीजों, उनके परिजनों और अस्पताल स्टाफ ने जैसे ही युवक को जलते हुए देखा, वहां चीख-पुकार मच गई। लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक युवक बुरी तरह झुलस चुका था।

घटना की सूचना तत्काल सक्ती थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही सक्ती थाना प्रभारी लखन पटेल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने घटनास्थल को घेराबंदी कर सुरक्षित किया और लोगों को वार्ड से बाहर निकाला गया। अस्पताल प्रशासन ने भी अन्य मरीजों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया।

हालांकि, आग की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से झुलस गया था और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान और आत्मदाह के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस प्रारंभिक तौर पर यह पता लगाने में जुटी है कि युवक अस्पताल में क्यों आया था और उसने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि युवक के पास ज्वलनशील पदार्थ कहां से आया और अस्पताल परिसर के अंदर सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक तो नहीं हुई।

Latest News

Kids on Instagram : कैसे बनाएं बच्चे का Instagram अकाउंट और किन बातों का रखें खास ध्यान?

नई दिल्ली।' सोशल मीडिया यूजर्स के बीच इंस्टाग्राम आज सबसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म्स में से एक बन चुका है। इस...

More Articles Like This