Getting your Trinity Audio player ready...
|
नारायणपुर। आज दिनांक 24 जून 2025 को पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा के द्वारा नक्सली मुठभेड़ में अदम्य साहस एवं वीरता का परिचय देने वाले पुलिस जवानों को क्रम-से-पूर्व पदोन्नति के तहत स्टार और फित्ती लगाकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन जांबाज़ जवानों को दिया गया, जिन्होंने गोबेल एवं रेखावाया (जिला नारायणपुर) में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ों में बेजोड़ साहस का परिचय दिया।
इस अवसर पर बस्तर जिले के डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के निम्न जवानों को पदोन्नति दी गई:
-
आरक्षक से प्रधान आरक्षक बने – श्री धर्मेंद्र कुमार एवं श्री चेतन यादव
-
प्रधान आरक्षक से सहायक उप निरीक्षक बने – श्री नवीन नेताम, श्री धनसाय कश्यप, श्री कन्हाई कश्यप, एवं श्री शेख चंद बघेल
एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने सभी पदोन्नत जवानों को बधाई दी और कहा कि नई जिम्मेदारी के साथ और अधिक अनुशासन, निष्ठा व ऊर्जा से कार्य करना होगा। उन्होंने मुठभेड़ में दिखाए गए अद्वितीय साहस को पुलिस विभाग के लिए प्रेरणादायक बताया।