Sunday, October 19, 2025

CG NEWS: PHQ में अनुभव और वरिष्ठता का समावेश: फायदे और चुनौतियाँ

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

रायपुर :  पुलिस मुख्यालय (PHQ) ने एक महत्वपूर्ण फैसले में दो रिटायर्ड पुलिस महानिरीक्षक (IG) अधिकारियों को विशेष कार्याधिकारी (OSD) के पद पर नियुक्त किया है। यह कदम पुलिस विभाग में अनुभव और विशेषज्ञता का लाभ उठाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

अधिकारियों के नाम: पुलिस महानिदेशक (DGP) ने आदेश जारी करते हुए, रिटायर्ड आईजी श्री विजय सिंह और श्री नरेंद्र कुमार को पुलिस मुख्यालय में ओएसडी (Officer on Special Duty) के रूप में नियुक्त किया है। यह नियुक्ति उनकी विशिष्ट सेवाओं और अनुभव को देखते हुए की गई है।

दायित्व और कार्य: पुलिस मुख्यालय के अनुसार, इन दोनों अधिकारियों को महत्वपूर्ण और संवेदनशील मामलों में सलाह देने के लिए नियुक्त किया गया है। वे पुलिस प्रशासन, प्रशिक्षण, कानून व्यवस्था और अन्य रणनीतिक मामलों पर अपनी विशेषज्ञ राय देंगे। इसके साथ ही, उन्हें विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं की निगरानी का भी दायित्व सौंपा गया है।

अनुभव का लाभ: विभाग का मानना है कि दोनों अधिकारियों का दशकों का अनुभव पुलिसिंग को और भी प्रभावी बनाने में सहायक होगा। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “इन दोनों रिटायर्ड अधिकारियों की नियुक्ति से विभाग को उनकी विशेषज्ञता और ज्ञान का लाभ मिलेगा। वे युवाओं को मार्गदर्शन दे सकेंगे और पुलिस की कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने में मदद करेंगे।”

यह फैसला इस बात का संकेत है कि पुलिस विभाग अपने अनुभवी अधिकारियों के ज्ञान को व्यर्थ नहीं जाने देना चाहता और उनका उपयोग वर्तमान और भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए करना चाहता है।

Latest News

सीआईएल अंतर कंपनी पॉवरलिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग टूर्नामेंट 2025-26 का सफल समापन डब्ल्यूसीएल मुख्यालय, नागपुर में

नागपुर, 16 अक्टूबर 2025: कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के तत्वावधान में आयोजित अंतर कंपनी पॉवरलिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग टूर्नामेंट 2025-26...

More Articles Like This