Wednesday, September 3, 2025

CG NEWS : नए साल में बवाल रोकने बदमाशों की परेड

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

रायपुर। में नए साल में बवाल रोकने के लिए बदमाशों की परेड कराई गई है। पुलिस ने करीब 50 बदमाशों को मुर्गा बनाकर पट्टे से पीटा है। इसके अलावा एडिशनल एसपी क्राइम ने बदमाशों को हथियार लेकर गुंडागर्दी करने को लेकर भी चेतावनी दी है। इस दौरान बदमाश कान पकड़े पुलिस के सामने खड़े नजर आए।

दरअसल, सोमवार को क्राइम ब्रांच ने अलग-अलग इलाके के करीब 50 बदमाशों को थाने तलब किया। जिसने आने में आनाकानी की उसे गाड़ी में जबरन भी लाया गया। ये वो बदमाश हैं, जो अपने-अपने इलाके में चाकूबाजी, मारपीट और दबंगई के लिए बदनाम हैं। करीब 50 बदमाशों को गंज थाना स्थित एंटी क्राइम यूनिट में इकट्ठा किया गया। फिर पुलिस ने इन्हें मुर्गा बनवाया।

शुरुआती फटकार के बाद पुलिस के कड़े तेवर देखकर बदमाशों को यह बात समझ आ गई की चुपचाप कान पकड़कर खड़े रहने में ही भलाई है। फिर एक-एक बदमाशों को पुलिस ने हाथ सामने करवाते हुए पट्टे से पीटा। दर्द में बदमाश उछलते और चिल्लाते नजर आए, माफी मांगते दिखे। मोहल्ले में गुंडागर्दी नहीं करने की बात कही। इसके बाद पुलिस अफसरों ने इन्हें सही से जीवन जीने की हिदायत दी।

Latest News

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, इन तीन देशों से भारत आए अल्पसंख्यकों को बगैर पासपोर्ट रहने की इजाजत

 नई दिल्ली। पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से भारत आए अल्पसंख्यकों के पासपोर्ट नियमों में बदलाव किया गया है। गृह मंत्रालय...

More Articles Like This