Getting your Trinity Audio player ready...
|
रायपुर. छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव और संगठन महामंत्री पवन साय आज दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. जहां वे भाजपा संगठन की बड़ी बैठक में शामिल होंगे. दिल्ली दौरे के लिए रवाना होने से पहले प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव से संगठन विस्तार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होने बताया कि दिल्ली में भाजपा संगठन की बड़ी बैठक होने वाली है और वे इसमें शामिल होने के लिए जा रहे हैं. जल्द ही संगठन का विस्तार किया जाएगा.
रद्द हो सकती है रवि भगत की सदस्यता
भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत के नोटिस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव पर कहा कि अब तक नोटिस का जवाब नहीं मिला है. जवाब नहीं मिलने पर रवि भगत की प्राथमिक सदस्यता रद्द की जाएगी.
बता दें कि पिछले दिनों रवि भगत ने DMF पैसा जारी नहीं करने को लेकर सोशल मीडिया में वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने अपील की थी कि डीएमएफ की राशि गांव में ही खर्च करने के लिए सरकार को पहल करनी चाहिए, चूंकि सड़क, जल सहित अन्य कई विकास कार्य है, जो इस राशि से काफी हद तक पूरे हो सकते हैं. इस मामले पर पार्टी ने नोटिस जारी कर सात दिन में मांगा जवाब था.