Saturday, January 17, 2026

CG NEWS : बिलासपुर में मनरेगा कार्यों के चयन में नई तकनीकी प्रक्रिया लागू

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

बिलासपुर: महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत अगले वित्तीय वर्ष 2026-27 से सभी निर्माण कार्यों के चयन में बड़ा बदलाव किया गया है। अब ग्राम सभा के प्रस्ताव पर निर्भर रहने के बजाय यह प्रक्रिया पूरी तरह तकनीकी आधार पर युक्तधारा पोर्टल के माध्यम से की जाएगी।

यह पोर्टल राष्ट्रीय रिमोट सेंसिंग केंद्र (NRSC) और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के संयुक्त भुवन प्लेटफॉर्म पर विकसित किया गया है। नई प्रणाली के तहत निर्माण कार्यों का चयन उपयुक्तता, भू-स्थानिक डेटा और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर किया जाएगा, जिससे पारदर्शिता और दक्षता में वृद्धि होगी।

अधिकारियों का कहना है कि इस बदलाव से न केवल समय की बचत होगी, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यों की गुणवत्ता और निगरानी भी बेहतर होगी। अब मनरेगा के तहत किए जाने वाले सभी कार्यों का नियोजन वैज्ञानिक पद्धति पर आधारित होगा, जिससे योजना का लाभ और प्रभावशीलता बढ़ेगी।

Latest News

Vande Bharat Sleeper Train Starts : देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन हुई शुरू, पीएम मोदी ने मालदा से दिखाई हरी झंडी

नई दिल्ली/मालदा।' देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शनिवार को शुरू कर दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...

More Articles Like This