बलरामपुर।’ जिले के वाड्रफनगर पुलिस चौकी से हत्या का आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। पुलिस ने उसे अभिरक्षा में वाड्रफनगर पुलिस चौकी में रखा हुआ था। सुबह करीब 6 से 7 बजे के बीच वह शौच के लिए निकला और फरार हो गया। उसे पुलिस ने बुधवार की रात दो बजे ग्राम कोटराही में घर में सो रहे युवक के सिर पर कई बार वार कर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। आरोपी के फरार होने से हड़कंप मच गया है। बलरामपुर एसपी वैभव बैंकर ने इसकी पुष्टि की है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम कोटराही निवासी युवक संजय खैरबार (22) ने पड़ोसी व्यवसायी ओमप्रकाश कुशवाहा (25) की बुधवार देर रात घर में घुसकर हत्या कर दी थी। आरोपी ने डंडे से ओमप्रकाश कुशवाहा के सिर पर कई बार वार किया था, जिससे ओमप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया। अंबिकापुर ले जाते समय गुरूवार तड़के ओमप्रकाश कुशवाहा की मौत हो गई थी।