रायपुर। राजधानी रायपुर में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर अपना दबदबा बना रहे हैं. एक ऐसा ही ताजा मामला बिरगांव के उरकुरा इलाके से सामने आया है। जहां एक युवक जन्मदिन मनाते हुए पिस्टल से केक काट रहा है और हवा में एक के बाद एक फायरिंग कर रहा है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि केक में नाम लिखे गए युवक ‘रायपुर किंग विकास’ का जन्मदिन मनाया जा रहा है.