Monday, July 21, 2025

CG News: घर में लगी भीषण आग, वृद्ध महिला की जलकर मौत

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में एक दुखद घटना घटी है. एक घर में आग लगने से एक वृद्ध महिला की जिंदा जलकर मौत हो गई है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. यह घटना नवागढ़ थाना क्षेत्र की है.

रायपुर दक्षिण उपचुनाव में सुनील सोनी की बड़ी जीत

जानकारी के अनुसार, सेमरा गांव में एक घर में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिससे 70 वर्षीय वृद्धा बुधनी बाई की मौत हो गई. घटना रात के समय हुई जब बुधनी बाई अपने घर में सो रही थी.

15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे

बताया जा रहा है कि मृतक का घर मिट्टी का था, जिसके कारण आग ने पूरे घर को जलाकर खाक कर दिया. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक घर पूरी तरह जल चुका था और वृद्ध महिला की जान नहीं बचाई जा सकी.

Latest News

Virat Kohli ने रचा इतिहास: तीनों फॉर्मेट में 900+ ICC रेटिंग पाने वाले पहले क्रिकेटर बने

Virat Kohli का ICC रैंकिंग में इतिहास रचने वाला परफॉर्मेंस भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान Virat Kohli ने एक और...

More Articles Like This