Saturday, January 17, 2026

CG News : खरोरा को विकास की बड़ी सौगात, सीएम साय ने की अहम घोषणाएं

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

CG News , रायपुर |  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायपुर जिले के खरोरा में आयोजित सीएम ट्रॉफी ऑल इंडिया फुटबॉल चैंपियनशिप के भव्य समापन समारोह के दौरान क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात दी। इस अवसर पर उन्होंने विकास से जुड़ी कई महत्वपूर्ण घोषणाएं करते हुए कहा कि सरकार का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बीच संतुलित विकास सुनिश्चित करना है।

CG NEWS : तंत्र-मंत्र का भरोसा बना गिरफ्तारी की वजह, दो माह बाद दबोचा गया फरार तांत्रिक

मुख्यमंत्री साय ने सबसे पहले समोदा बैराज निर्माण कार्य में तेजी लाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस बैराज के पूर्ण होने से आसपास के गांवों को सिंचाई सुविधा का लाभ मिलेगा, जिससे किसानों की आय में वृद्धि होगी और कृषि उत्पादन को मजबूती मिलेगी। लंबे समय से लंबित इस परियोजना को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने खरोरा में बायपास रोड निर्माण की घोषणा की। बायपास रोड बनने से शहर के भीतर यातायात का दबाव कम होगा, दुर्घटनाओं में कमी आएगी और लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। यह सड़क क्षेत्र के व्यापार और औद्योगिक गतिविधियों को भी गति देगी।

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल युवाओं के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम हैं। सीएम ट्रॉफी जैसे आयोजनों से युवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। उन्होंने खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और कहा कि राज्य सरकार खेल अधोसंरचना को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयासरत है।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, खिलाड़ी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री की घोषणाओं से क्षेत्रवासियों में उत्साह का माहौल है और लोगों को उम्मीद है कि इन योजनाओं के धरातल पर उतरने से खरोरा और आसपास के इलाकों का तेजी से विकास होगा।

Latest News

2040 तक दुनिया की चौथी सबसे ताकतवर नेवी बनेगा भारत, ब्रिटेन को छोड़ेगा पीछे

भारतीय नौसेना तेजी से अपनी सामरिक और तकनीकी ताकत बढ़ा रही है। रक्षा विशेषज्ञों के अनुसार साल 2040 तक...

More Articles Like This