Thursday, September 4, 2025

cg news: अवैध उत्खन्न की कवरेज पर पहुंचे पत्रकारों को जान से मरने की दी धमकी

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

गरियाबंद। फिंगेश्वर तहसील में स्थिर बोरिद घाट में शनिवार की रात 2 बजे माइनिंग टीम ने रात के अंधेरे में रेत की चोरी पर कार्यवाही करने पहुंची थी। इसी दौरान राजधानी के रेत माफिया अरविंद और राजीव ने कवरेज के लिए माइनिंग अधिकारियों के साथ गए पत्रकारों को हाईवा में कुचलने और जान से मारने की धमकी दी। पत्रकारों ने आज पाण्डुका थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। पत्रकारों की शिकायत पर पुलिस ने रायपुर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले रेत माफिया अरविंद और राजीव के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 35(3), 3(5) के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है।

बता दें कि पिछले एक माह से राजधानी के रेत माफिया बोरिद के खदान में रात को चेन माउंटेन लेकर रेत की अवैध खनन कर रहे थे। ऊंची पहुंच बताकर अफसरों को भी मंत्री का धौंस देते रहे। लेकिन बीती रात माइनिंग विभाग ने माफियाओं के दो चेन माउंटेन सील कर दिए, साथ ही 3 हाईवा को भी जब्त किया। कार्रवाई से बौखलाए माफियाओं ने पत्रकारों के साथ न केवल बदसलूकी की, बल्कि उन्हें हाईवा में कुचलने की धमकी भी दे डाली। रात को ही पत्रकारों का पीछा किया जा रहा था, जिससे अपनी जान बचाने के लिए पत्रकारों ने रात को पाण्डुका थाना में शरण ली।

थाना प्रभारी पवन वर्मा ने इस मामले में कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा है कि आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है और आगे विधिवत कार्यवाही की जाएगी।

Latest News

नए जीएसटी स्लैब से जनता को मिलेगी राहत

सक्ती। केंद्र सरकार द्वारा घोषित नए जीएसटी स्लैब से व्यापार जगत और आम जनता दोनों को राहत मिलने की...

More Articles Like This