जगदलपुर।’ छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के बीच नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया है, जिसमें एक जवान के दोनों पैरों के चिथड़े उड़ गए। गंभीर हालत में जवान को एयर लिफ्ट कर रायपुर लाया गया है। बताया जा रहा है कि CRPF के जवान एरिया डोमिनेशन के लिए निकले थे। मामला अरनपुर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक जवान का नाम एमएन शुक्ला है, जो CRPF की 231 बटालियन की एफ कंपनी में प्रधान आरक्षक के पद पर पोस्टेड है। दंतेवाड़ा जिले का अरनपुर ये वही इलाका है, जहां नक्सलियों ने 50KG की IED ब्लास्ट कर 10 जवानों और एक ड्राइवर को उड़ाया था।