Saturday, October 18, 2025

CG NEWS: भीषण सड़क हादसा, सीआरपीएफ जवानों से भरी बस पलटी, 4 यात्री गंभीर घायल

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में शुक्रवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। रायपुर से छुट्टी के बाद ड्यूटी पर लौट रहे सीआरपीएफ जवानों से भरी यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में चार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक जवान के हाथ में चोट आई है। सभी घायलों को इलाज के लिए शहीद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उज्जैन में बुर्काधारी महिला की चालाकी, ज्वेलरी दुकान से ₹1 लाख की चांदी की पायल चुराते पकड़ी गई

जानकारी के अनुसार, रायपुर से पायल ट्रेवल्स की यात्री बस में करीब 16 सीआरपीएफ जवान और अन्य 15 यात्री सवार थे। सभी जवान भोपालट्टनम कैंप ड्यूटी पर लौट रहे थे। इनमें एएसआई सुभाष सिंह भी शामिल थे। रात लगभग 12:15 बजे बस दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के शिकारीटोला गांव के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। गंभीर रूप से घायल चार यात्रियों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं घायल जवान का भी इलाज जारी है। घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Latest News

सीआईएल अंतर कंपनी पॉवरलिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग टूर्नामेंट 2025-26 का सफल समापन डब्ल्यूसीएल मुख्यालय, नागपुर में

नागपुर, 16 अक्टूबर 2025: कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के तत्वावधान में आयोजित अंतर कंपनी पॉवरलिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग टूर्नामेंट 2025-26...

More Articles Like This