CG NEWS मनेंद्रगढ़। रेलवे से जुड़ी एक बड़ी खबर मनेंद्रगढ़ से सामने आई है। शनिवार को दर्रीटोला से टाइगर हिल्स की ओर जा रही एक मालगाड़ी के दो डिब्बे अचानक रेल ट्रैक पर ही पलट गए। घटना नागपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत हुई, जिससे रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरते ही रेलवे की तीनों लाइनें अवरुद्ध हो गईं, जिससे रेल यातायात प्रभावित हो गया। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन, तकनीकी टीम और संबंधित विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। डिब्बों को हटाने और क्षतिग्रस्त ट्रैक की मरम्मत कर रेल परिचालन बहाल करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्राथमिक तौर पर तकनीकी खामी या ट्रैक संबंधी समस्या की आशंका जताई जा रही है। जब तक ट्रैक पूरी तरह से सुरक्षित घोषित नहीं किया जाता, तब तक रेल यातायात को नियंत्रित रखा जाएगा।
घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा, वहीं यात्रियों और स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द रेल सेवा बहाल करने की मांग की है। रेलवे प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि स्थिति पर पूरी नजर रखी जा रही है और जल्द ही रेल परिचालन सामान्य कर दिया जाएगा।
