Wednesday, July 2, 2025

CG NEWS : छत्तीसगढ़ में बोरवेल की खुदाई के बाद निकली गैस

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

सूरजपुर. छत्तीसगढ़ के सूरजपुर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. आमतौर पर लोग पानी की कमी पूरी करने के लिए बोरवेल की खुदाई करवाते हैं. लेकिन जरा सोचिए, क्या होगा जब बोरवेल से पानी की जगह गैस निकले और उससे लगने वाली आग की लपटें आपको डराने लगे.

सूरजपुर के बोरवेल की खुदाई के बाद जमीन के अंदर पानी के साथ-साथ प्राकृतिक ज्वलनशील गैस निकलने लगी. इसे चेक करने के लिए ग्रामीणों ने माचिस की तिली जलाकर देखी तो बोरवेल के अंदर से आग निकलने लगी. आग की लपटें इतनी भयानक थी कि उसे देखते ही ग्रामीणों में दहशत फैल गई.

घटना ओंड़गी ब्लॉक के चिकनी गांव की है.दरअसल, चिकनी गांव में एक ग्रामीण के खेत में बीते दो दिनों से बोरवेल की खुदाई का काम चल रहा था. बीती रात जब काम पूरा हुआ तो बोरवेल मशीन से के लौटते ही अचानक बोरिंग के अंदर से गैस निकलने लगी.

इसके बाद ग्रामीणों ने कपड़े की मदद से आग को बुझाने को प्रयास किया. काफी कोशिशों के बाद गीले कपड़े को डालने से आग बुझी, लेकिन गैस रिसाव की समस्या अभी भी बनी हुई है. गैस रिसाव चेक किए जाने पर आज फिर से पानी के साथ-साथ बोरवेल से आग की लपटें बाहर आती दिखाई दे रही हैं.

Latest News

शराब की बोतल में निकला मकड़ी का टुकड़ा, आबकारी विभाग की लापरवाही उजागर

कोरबा। जिले में शराब प्रेमियों के बीच उस वक्त हड़कंप मच गया जब ‘शोले’ ब्रांड की शराब की शीशी...

More Articles Like This