बिलासपुर: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में बेखौफ बदमाशों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। शहर के एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक बदमाश अभी महज एक सप्ताह पहले ही जेल से जमानत पर बाहर आया था। इस घटना के बाद से इलाके में तनाव व्याप्त है और कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान शानू उर्फ अमन हुसैन के रूप में हुई है, जो पुलिस रिकॉर्ड में एक ‘निगरानी बदमाश’ था। शानू पर पहले से ही कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे। बताया जा रहा है कि जेल से बाहर आने के बाद वह एक युवक पर पुराने केस में समझौता करने के लिए लगातार दबाव बना रहा था। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ, जो खूनी संघर्ष में बदल गया।
सरेराह चाकूबाजी और मौत
चश्मदीदों के मुताबिक, आरोपी युवक और उसके साथियों ने घेराबंदी कर शानू पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। बदमाशों ने उस पर चाकू से कई वार किए, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थाने का घेराव और तनाव
हत्या की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। बड़ी संख्या में लोगों ने थाने का घेराव कर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए देर रात तक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है और मुख्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
